जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 , जुलाई ::बिहार सरकार के पर्यटन निदेशालय ने श्रावणी मेला के अवसर पर तारापुर रामपुर मोड़, मुंगेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। उक्त कार्यक्रम में वीणा श्री और उनके दल की प्रस्तुती शनिवार को निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम में वीणा श्री और उनके दल ने धमाकेदार प्रस्तुती दी।ध्यातव्य है कि श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरिया पथ में प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के पर्यटन निदेशालय द्वारा बिहार के स्थानीय कलाकारों द्वारा कराई जाती है।बिहार के कलाकार वीणा श्री और उनके दल के द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति की गई, जिसमें कलाकार गायिका वीणा श्री ने जब “हाथी ना घोड़ा ना कौनो सवारी” गायन शुरू की तो लगातार श्रोतागण द्वारा ताली बजाकर समर्थन किया गया। वही, अंगिका रॉय ने अपने गायन से 45 मिनट तक श्रोतागण को झूमने पर मजबूर कर दी। कार्यक्रम में गायक देवराज मुन्ना ने भोले बाबा पर एक से एक गायन प्रस्तुत किया जिसे श्रोतागण सराहा और दोबारा गाने की मांग करने लगा।कार्यक्रम में वीणा श्री और उनके दल ने भोले बाबा पर आधारित भजन एवं लोकगीत प्रस्तुति एक से एक कर दर्शकों को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया था।समय की पाबंदी रहने के कारण दर्शकों की मांग पूरा नही किया जा सका। लेकिन अपने सीमित समय में ही कांवरियों को लगभग सवा घंटे तक एक से एक भजन आदि सुनाकर मनमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में “तुझे तो भांग का नशा है मुझे तो बाबा तेरा नशा है”, “बम बम बोल रहा है काशी”, “साथी हमारा कौन बनेगा,” “अंगिका में कांवरियों के डिमांड पर खेलत रहिए धूपत रहिए रोपत रहिए” श्रोताओं को खूब झुमाया वही वंश मोर की झड़ी लगी रही थी। अंगिका रॉय के द्वारा मगही, भोजपुरी, हिंदी, अंगिका एवं कई भाषा में गाने की प्रस्तुति दी गई। वहीं गायक देवराज मुन्ना ने भी एक से बढ़कर एक गाने गाए डम डम डमरू बजावे ला हमार जोगिया से खूब ताली बटोरी मौके पर उपस्थित म्यूजिशियन (वादक) कलाकार में बैंजो पर राजु इंडिया, नाल पर दीपक पशिना, ऑक्टोपैड पर बबली दा की प्रस्तुति बेहतरीन रही।