CIN /टी. पी. एस. कॉलेज के भौतिकी विभाग द्वारा “एंटी न्यूक्लियर कैंपेन डे” के अवसर पर पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की विज्ञान मनुष्य के लिए वरदान भी है और अभिशाप भी । हमें इसके सकारात्मक उपयोग पर बल देते हुए इसके नकारात्मक पक्ष को कम करने का प्रयास करना चाहिए, तभी हम मानव जाती के लिए एक बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं । भौतिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ. देबारती घोष ने बताया कि इस आयोजन कर उद्देश्य छात्र-छात्राओं को न्यूक्लियर शक्ति के दुरूपयोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध कर जागरूक करना है । कार्यक्रम में डॉ. श्यामल किशोर, डॉ. हेमलता सिंह, डॉ. अबू बकर रिज़वी, डॉ. अंजलि प्रसाद, डॉ. उषा किरण, डॉ. विजय कुमार सिन्हा, डॉ. नूपुर, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. सुशोवन पलाधि, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. सानंदा सिन्हा, डॉ. विनय भूषण कुमार एवं डॉ. प्रीती कुमारी भी मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।