CIN /टी .पी.एस. कॉलेज के स्नातकोत्तर (विज्ञान) के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आज एक विदाई समारोह आयोजित किया गया । समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह हमारे विभागाध्यक्षों और छात्रों के सामूहिक प्रयास से सम्भव हो सका है । प्रो. श्यामल किशोर ने कहा कि विदाई समारोह हंसी, आंसुओं और हार्दिक क्षणों का एक सुंदर मिश्रण है, जो आपके जीवन के जीवन में एक महत्वपूर्ण अध्याय के अंत को चिह्नित करता है । इस अवसर पर उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अबु बकर रिज़वी ने कहा कि आपके साथ समूह अपनी यात्रा पर निकलता है, वे अपने साथ हमारे महाविद्यालय में बनी यादें, सबक और दोस्ती लेकर जाते हैं । हम उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ देते हैं और उनकी निरंतर सफलता के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हैं । मंच संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग के फेइका अख्तर एवं अंशु गौरव ने किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र का वितरण रहा । प्रत्येक स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा इसे प्रदान किया गया । इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना कुमारी, सहायक प्राध्यापिका डॉ. सानंदा सिन्हा, प्रो. नीरज कुमार वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विनय भूषण कुमार, रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशोभन पलाधि, सहायक प्राध्यापिका डॉ. शशि प्रभा दुबे, डॉ. प्रीति कुमारी के साथ ही डॉ. कृष्ण नन्दन प्रसाद, डॉ. शशि भूषण चौधरी, डॉ. नूपुर, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. धर्म राज राम, डॉ. हेमलता सिंह, डॉ. अमिरितान्शु, पूजा सिंह, सनी कुमार उपस्थित रहे । महाविद्यालय के कार्यालय के कर्मचारियों में श्री मनोज कुमार सिंह, श्री आलोक कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री वेंकटेश प्रसाद, श्री मृत्युंजय कुमार, श्री अंबरीश कुमार, श्री महेन्द्र सिंह, श्री अवनीत कुमार भूषण के साथ-साथ छात्रों में विशाल, दीपक, आन्नद दुबे, निशांत, मोहित, शौरव के सहित लगभग बड़े संख्या में छात्र-छात्राओं आदि मौजूद रहे ।