पटना : बच्चों को उनके कैरियर निर्माण के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन विकल्पों को कैसे प्राप्त करना है इसके संबंध में अभी से जानकारी हो, तो वे निश्चित ही अपने मनपंसद क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं। उक्त बातें शिक्षाविद व जामिया मिलिया इस्लामिया के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रकीब आलम ने आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राएं अभी से अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण करें तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने लिए पूरी निष्ठा ईमानदारी से मेहनत करें। हर बच्चे में अलग – अलग प्रतिभा होती है, सिर्फ उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने की जरूरत होती है। इस कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षकों को चाहिए कि वो बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय की मांग के अनुरूप अपने आप को अपडेट करें और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनका भविष्य संवारें। डॉ. रकीब ने कहा कि वर्तमान समय में मूल्य आधारित शिक्षा की सख्त आवश्यकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने प्रारंभिक चरण में ही अपने रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। छात्रों को सही कैरियर विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शिक्षक और अभिभावक के उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। विदित हो कि डॉ. रकीब “दुनिया को बदलने के लिए मूल्यों और कौशल वाले इंसान के लिए खुद को तैयार करें” विषय पर व्यक्तिगत और समुदाय को सही मार्गदर्शन दिखाने व उनको शिक्षा के नैतिक मूल्यों से अवगत कराने के लिए प्रयासरत हैं। डॉ. रकीब आलम ने शिक्षा के साथ – साथ स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, संवैधानिक अधिकार, मानवाधिकार, महिला अधिकार व नैतिक मूल्यों पर चर्चा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते आ रहे हैं।