PANTA /जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में बयान जारी कर आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता को हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 17 महीने का राजनीतिक रोजगार देने का काम किया वो आज रोजगार के मामले में लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘सात निश्चय योजना’ के तहत राज्य में लाखों युवाओं को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी देने का काम किया है जबकि आरजेडी और उसके नेता नौकरी को लेकर झूठा दावा करने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार में लाखों शिक्षकों की भर्ती हो रही है वहीं हजारों की तादाद में सिपाही पद के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है लेकिन वहीं आरजेडी के नेता झूठा क्रेडिट लेने की होड़ में लगे हैं।आरजेडी पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी कभी भी युवाओं को नौकरी देने के मामले में गंभीर नहीं रही। उन्होंने कहा कि जिन दिनों राज्य में महागठबंधन की सरकार थी उन दिनों आरजेडी कोटे के मंत्री महीनों तक दफ्तर नहीं जाते थे लेकिन ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सोच ही थी कि उन्होंने युवाओं से किए रोजगार के वादे को बखूबी निभाया और आज लाखों युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है।