Kaushlendra Pandey /बिहार में पहली बार Khelo India Yogasana Women’s League का तीन दिवसीय आयोजन 22 से 24 अगस्त, 2024 तक होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (BYSA) द्वारा भारत सरकार के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के बिहार समेत 11 अन्य राज्यों जैसे झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, और ओडिशा से लगभग 500 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग, पटना में आयोजित होगी, जिसमें 12 से 18 वर्ष और 18 से 55 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में पांच प्रमुख इवेंट्स होंगे:
- Traditional Individual 2. Artistic Single 3. Artistic Pair
-
Rhythmic Pair 5. Artistic Group
प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र, एवं नगद राशि प्रदान की जाएगी और उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए होगा । इस कार्यक्रम में बिहार से लगभाग 120 प्रतिभा भाग लेंगे ।
प्रथम पुरस्कार – 10000, द्वितीय पुरस्कार- 8000. तृतीय पुरस्कार- 6000, चतुर्थ पुरस्कार- 4000, पंचम पुरस्कार- 3000 रूपये होगा ।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 अगस्त 2024 को पाटलिपुत्र खेल परिसर में दोपहर 12 बजे माननीय खेल मंत्री बिहार सरकार, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बिहार सरकार, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण मंत्री, बिहार सरकार, और स्थानीय सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद, एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल द्वारा किया जाएगा।
इस आयोजन के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता SAI के केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चव्हाण, खेल प्रशिक्षण केंद्र, पटना और बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त सचिव एवं ईस्ट जोन खेलो इंडिया योगासन चैंपियनशिप की निदेशक डॉ. रानी ने की। इस अवसर पर BYSA के अन्य प्रमुख सदस्य गणेश खेत्रीवाल जी, विद्याभूषण जी, विनोद जी, बबीता जी, अभिजीत जी, और चैंपियनशिप सह निदेशक संतोषी जी भी उपस्थित रहे।