पटना 25 अगस्त, 2024/आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान समाजवादी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्व0 बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल जी की जयन्ती पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर स्व0 मंडल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि देश में जब भी सामाजिक परिर्वतन की बात होगी स्व0 मंडल का नाम गर्व से लिया जायेगा। देश और समाज उन्हें वंचितों का सच्चे हितैषी के रूप में हमेशा याद रखेगा। साथ ही उन्होंने हमेशा पिछड़े, दलित एवं अकलियत समाज के उत्थान की लड़ाई लड़ते रहे। देश में पिछड़े और दलित जातियों का अध्ययन कर जो रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपा गया उसे मंडल आयोग के नाम से जाना गया। तदुपरान्त उसी मंडल आयोग की रिपोर्ट को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 वी0पी0 सिंह ने 1990 के दशक में लागू कर दिया और पिछड़ों को सत्ता एवं नौकरी में इसके बाद अधिकाधिक भागीदारी मिली। श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के पुरोधा बी0पी0 मंडल के द्वारा जो पिछड़ों के आरक्षण के लिए अनुशंसा की गई थी उसी का परिणाम रहा की आज पूरे भारत वर्ष में पिछड़ा वाद की राजनीति को बल मिला।इस अवसर पर स्वर्गीय वी0 पी0 मंडल के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव, श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव श्री मुकुंद सिंह, डॉ कुमार राहुल सिंह, श्री प्रमोद कुमार राम,भाई अरुण कुमार, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, श्री प्रदीप कुमार मेहता, मो एनामुल हक, सलमान अख्तर,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनवर आलम, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री राजेश पाल, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री अजय कुमार यादव,ओम प्रकाश चौटाला, श्री दिलीप कुमार दिवाकर, डॉ कपिल देव चौधरी, मो नूरुल हुदा अंसारी, राकेश कुमार ठाकुर, श्री संजय कुमार निराला, श्री सुबोध गिरी, श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अफजल आलम खान, अभिषेक कुमार, श्री प्रमोद कुमारसहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्व0 वी0पी0 मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।