जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पटना से प्रकाशित होने वाली बोलो जिंदगी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका का लोकार्पण अपने सरकारी आवास संख्या – 2, स्टैंड रोड, पटना में शुक्रवार को किया। पत्रिका लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि, वर्षों बाद एक ऐसी पत्रिका देखने-पढ़ने को मिली, जो सकारात्मक जिंदगी से हमें जोड़ते हुए हमारे आस-पास की नकारात्मकता को खत्म करने की कोशिश करती है। “बोलो जिंदगी” पत्रिका में राजनीति से इतर कला संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को ज्यादा महत्व दिया गया है। उक्त अवसर पर “बोलो जिंदगी” पत्रिका के संपादक राकेश सिंह “सोनू” ने कहा कि, “यह पत्रिका मुख्य रूप से कला एवं संस्कृति और सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित है। जिसे पढ़कर जिंदगी से निराश हो चुका व्यक्ति भी कुछ पल के लिए सकारात्मक हो उठता है।प्रबंध संपादक प्रीतम कुमार ने कहा कि बोलो जिंदगी, मासिक पत्रिका के किसी भी अंक को अगर आप कुछ माह, वर्ष बाद भी पढ़ेंगे तब भी नयापन का एहसास होगा।विशिष्ठ अतिथि बिहार भाजपा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि कला संस्कृति की खबरें प्रमुखता से इस पत्रिका में प्रकाशित होंगी, जो बहुत ही सराहनीय है, इसके लिए संपादक राकेश सिंह “सोनू” को ढेरों साधुवाद।वहीं विशिष्ठ अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद पाठक ने कहा कि “पहली बार ऐसी पत्रिका देख रहा हूं जो कला संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों के प्रति समर्पित है। यह पत्रिका अन्य पत्रिकाओं से बिल्कुल अलग है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में पत्रिका के नियमित कॉलम लिखने वालों में, डॉ. किशोर सिन्हा (सैलानी की डायरी), जितेन्द्र कुमार सिन्हा (राजनीति), ज्योतिषाचार्य उमेश उपाध्याय (ग्रह गोचर), किरण उपाध्याय (किरण उपाध्याय की रसोई), निशांत कुमार प्रधान (वित्तीय सुझाव) सहित अन्य लोग उपस्थित थे।