प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /स्कूल आफ इनलाइटनमेंट चकबैरिया त्रिशूल धारी नगर पटना में भारत की आर्थिक समूह स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें 18 आर्थिक समूह एवं अन्य वैचारिक संगठन भाग ले रहे हैं, आज बिहार में युवा रोजगार एक बड़ा सवाल है, जिसे केवल सरकार के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता है विश्व में चीन जापान दक्षिण कोरिया अपने स्कूली छात्र-छात्राओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्किल शिक्षा के द्वारा एक आर्थिक शक्तिशाली समूह के रूप में उभर रहे हैं, स्वदेशी जागरण मंच स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संपूर्ण भारत में स्वावलंबी भारत अभियान लगातार आयोजित कर रहा है, जिसके तहत चक बैरिया में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन 6 सितंबर 2024 को किया जा रहा है , उड़ीसा के युवा स्टार्ट अप के नायक श्री सादशिव मिश्रा छात्र-छात्राओं को एंटरप्रेन्योरशिप के स्केल के बारे में अपने संबोधन के द्वारा प्रेषित करें, सम्मेलन को स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं आर्थिक एवं स्वदेशी चिंतक श्री अरुण ओझा के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के मार्गदर्शन के तथ्य बताए जाएंगे, भारत एवं बिहार आर्थिक रूप से कैसे हो इस पर विचार विमर्श किया जाएगा, स्वदेशी जागरण मंच के प्रात संयोजक श्री यदुनंदन प्रसाद स्वावलंबी भारत के बिहार समन्वयक श्री सुमन शेखर,, विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश सिंह रिंकू जी, संपतचक के समाज सेवक एवं राजनीतिज्ञ श्री राकेश कुमार जी, श्री दिलीप कुमार सिंह जी, दलित चिंतक श्री राजकिशोर प्रसाद, विद्यालय के करीब 1000 छात्र-छात्राओं को इसमें भाग लेना है, सम्मेलन का मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया जाए,, उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में नगर एवं आसपास के कई गतिविधियों का सम्मान भी किया जाएगा ,