Kaushlendra Pandey /पटना के इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में आज 188 करोड़ की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश जी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने दरभंगा में एम्स के लिए अलग से जमीन दी. बहुत जल्द वहां भी एक ऐम्स खड़ा होगा . मैं कल जा रहा हूं वहां, उसे देखूंगा. उसके लिए एक नई एजेंसी अप्वॉइंट कर दी गई है. डिजाइन बनाया जा रहा है. जमीन थोड़ी नीची है, बिहार सरकार ने उक्त जमीन को भरने के लिए सहायता दी है . हमने भी तय किया है भवन थोड़ा ऊपर उठाकर भव्य एम्स बनाएंगे. एम्स की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा होगी और जनता को समर्पित किया जाएगा. बिहार आकर हमें एक और बात की खुशी है.दो करोड़ की लागत से पांच सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक दिए गए हैं.