प्रियंका की रिपोर्ट /स्वावलंबी भारत अभियान दक्षिण बिहार के पटना में स्कूल आफ इनलाइटनमेंट में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ओडिशा के युवा स्टार्ट अप के नायक श्री सदाशिव मिश्रा जी ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के चुनौतियां और अवसर पर छोटे छोटे बाधा और विकास योजना की विस्तार से जानकारी दिये, युवा नायक स्टार्ट अप,ई लर्निंग और टेस्ट सीरीज की कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, छात्र-छात्राओं ने कुछ प्रश्न और उत्तर के सत्र में भी अपने समस्याओं को रखा और उसके उत्तर भी दिए गए, श्री अरुण ओझा जी ने भारत के विकसित और विकासशील बनेने में उद्यमिता प्रोत्साहन पर बल दिया है, श्री राजकिशोर जी ने भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और मंच संचालन डॉ संजीव कुमार सिंह समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान सह सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार ने किया है, विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश सिंह रिंकू जी ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, डॉ संजीव कुमार सिंह ने महान् ग्रंथ रामायण और महाभारत के प्रसंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया, स्वरोजगार और स्टाप अप ही युवाओं को स्वावलंबी भारत अभियान सहयोग करेगा, अंत में विद्यालय के आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया,