कौशलेन्द्र पाण्डेय -पटना ब्यूरो / बिहार मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा,जेपी नड्डा / राज्य में 9 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे-नीतीश कुमार. आईजीएमएस पटना में क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले राज्य में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे. हमारे राज्य में हमने 35 जिलों में मेडिकल कॉलेज को स्थापित करवाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री से दरभंगा एम्स को जल्दी निर्माण शुरू करवाने का अनुरोध भी किया. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नगर ने कहा कि बिहार आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज का नया हब बनेगा. पटना मेडिकल कॉलेज एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बधाई करते हुए कहा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में चिकित्सा के क्षेत्र में भूतपूर्व काम बिहार में हुआ है.