पटना /बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बिहार दौरे का स्वागत किया और कहा कि केंद्र से बिहार को पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने एनडीए सरकार के साथ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और बिहार के विकास में और मदद की उम्मीद जताई। चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राजद के साथ फिर से गठबंधन की किसी संभावना से इनकार किया था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं। इसके साथ ही अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव की आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में टूट की संभावना है, और कई विधायक संपर्क में हैं। उन्होंने तेजस्वी के वर्किंग स्टाइल पर तंज कसते हुए कहा कि केवल गमछा बदलने से कुछ नहीं होता, स्वभाव और काम करने का तरीका भी बदलना होता है। कांग्रेस के संपर्क में होने के सवाल पर चौधरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह सिर्फ कांग्रेस से ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई बड़े नेताओं के संपर्क में हैं।