Kaushlendra Pandey /जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा जी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम जी ने मीडिया में बयान जारी कर तेजस्वी यादव की ‘आभार यात्रा’ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महज चुनाव फायदे के लिए यात्रा निकालने वाले तेजस्वी यादाव को राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है।इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव जी से अहम सवाल पूछे:1.तेजस्वी यादव जी आप तीसरे पहर में अपनी यात्रा के लिए निकले, आप लोगों को बिहार में जंगलराज की बात कहकर डराते हैं तो फिर जब आप रात में यात्रा की शुरुआत करने समस्तीपुर के लिए निकले तो आपको भय तो नहीं लगा?2.माननीय तेजस्वी यादव जी ये बताएं कि जब आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी केंद्र सरकार में किंगमेकर की भूमिका में थे तो जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न जैसा महत्वपूर्ण सम्मान क्यों नहीं मिला? जबकि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एनडीए में रहते हैं तो उनके और बिहार विधान मंडल के अनुरोध पर भारत सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान देती है।जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न नहीं दिला पाने की नाकामी को लेकर क्या तेजस्वी यादव माफी मांगेंगे?3. क्या ये सच है कि माननीय लालू प्रसाद यादव जी ने अपने राजनीतिक जीवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर का राजनीतिक अपमान किया जबकि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलवाने से लेकर उनके पुत्र मान्यवर श्री रामनाथ ठाकुर जी को बिहार सरकार में मंत्री, राज्य सभा के सदस्य और केंद्रीय सरकार में केंद्रीय मंत्रिपरिषद का सदस्य दिया- तो जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का हितैषी कौन?4.जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने के लिए जद (यू) ने 16 लोकसभा की सीट में 5 सीटें अति पिछड़ा समुदाय को दिया, जिनमें से चार को जीत हासिल हुई एवं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव जी ये बताएं कि, राष्ट्रीय जनता दल ने 23 सीटों में महज दो सीट अति पिछड़ा समुदाय को दिया, जिनकी हार हुई- यह अति पिछड़ा समुदाय की राजनीतिक हिस्सेदारी खत्म करने का गुनहगार कौन?5. समस्तीपुर जिले के मोड़वा में 7.92 हेक्टेयर में चरवाहा विद्यालय खोला गया था जो आज बीज गुणन क्षेत्र में तब्दील हो गया है जिससे आज किसानों का उसका लाभ मिल रहा है। तेजस्वी यादव जी से आग्रह है कि वो एक बार वहां जाकर उसका दर्शन कर लें एवं दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने चरवाहा विद्यालय से अलग हटकर समस्तीपुर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, महिला आईटीआई, समस्तीपुर, रोसड़ा एवं पटोरी में आईटीआई की स्थापना की है। तेजस्वी यादव जी वहां जाकर उनका भी दर्शन कर लीजिए?समस्तीपुर जिले की कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में एनडीए के 20 महीने के शासनकाल (दिसंबर 2020 से जुलाई 2022) की अपेक्षा आरजेडी के साथ 17 महीने की महागठबंधन की सरकार (अगस्त 2022 से दिसंबर 2023) में समस्तीपुर जिले में अपराध की औसत में औसतन बढ़ोतरी ही हुई। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में समस्तीपुर जिला विकास की नई गाथा लिख रहा है और जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। समस्तीपुर जिले में हुए विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जरा जिले में हुए विकास कामों पर एक नजर डालनी चाहिए और लोगों को बताना चाहिए।