प्रियंका भारद्वाज /नीतीश सरकार को मुआवजा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश,पटना हाईकोर्ट ने समस्तीपुर की विधवा को दी बड़ी राहत- दिया सख्त आदेश.पटना हाईकोर्ट ने समस्तीपुर की विधवा को बड़ी राहत दी है। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के शारदा नगर की रहनेवाली शंकर देवी के पति विशेश्वर महतो की कोरोना से 2021 में मौत हो गयी। जिससे महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति की मौत के बाद शंकर देवी ने 4 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके बाद पीड़ित शंकर देवी ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । इस मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मोहित कुमार शाह ने निर्णय सुनाते हुए राज्य सरकार को मुआवजा की राशि देने का निर्देश दिया है। पीड़ित महिला के वकील अमित कुमार ने बताया की राज्य सरकार ने मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है।
