CIN साहिबगंज:- पौधा लगाकर उसकी सेवा करके बड़ा करे, पुण्य ऑक्सीजन और फल मिलेगा उक्त बाते जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने कही। गंगा मिशन कोलकाता कि ओर से गंगा हरित ग्राम अभियान के तहत गुरुवार को सातवे दिन भरतीया रोड स्तिथ बाबूलाल नंदलाल बोरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर ने पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने 107 स्कूली छात्रों, शहरवासियों को फलदार, छायादार, इमारती लकड़ी लगाने की विधि बताई और कहा कि पेड़ पौधा लगाना पुनय का कार्य है। जितना ज्यादा पेड़ पौधा लगायेगे उतना ज्यादा वातावरण पर्यावरण हरा भरा रहेगा। किसान अपने खेतो में भी जगह जगह पेड़ लगाए और उसे बड़ा करे। अनाज के साथ साथ फल की भी खेती करें। वही नगर थाना प्रभारी ने कहा कि पेड़ पौधा कम होने से इसका असर वातावरण में पड़ रहा है, प्रचंड गर्मी और कम बारिश इसका उदाहरण है। स्कूली बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अपने घर मुहल्ले शहर को हरा भरा रखे। पेड़ पौधा ज्यादा से ज्यादा लगाकर उसकी देखभाल करते हुए बड़ा करे। शिक्षक अपने विद्यालय में सख्ती बरते, छात्रों को अनुसाशन का पाठ पठाये। स्कूली छात्राएं व छात्र अगर आपलोगो को कही भी कभी भी कोई भी परेशानी स्कूल आने जाने में होती है, या कोई पीछा करता है, छेड़छाड़ करता है, कॉमेंट करे तो सीधा हमे बताए। छात्राएं जागरूक रहे, गलत होने पर विरोध करे और तुरंत सूचना पुलिस को दे या 112 डायल करके सूचना दे। साहिबगंज पुलिस आपकी सेवा में तत्पर्य है। वही जिला कृषि पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से स्कूली छात्र छात्राओं, शहरवासियों को आम, अमरूद, कटहल, नींबू, अनार, बेल, मोहगनी, अर्जुन और नीम का पौधा दिया। गंगा मिशन की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी को आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। नगर थाना प्रभारी ने नगर थाना परिसर में और जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने परिसर में पौधा रोपण किया। मौके पर सुशील भरतीया, रत्न अग्रवाल, सुरेश निर्मल, प्रमोद शर्मा, राजस्थान इंटर विद्यालय शिक्षक, संजय पटेल, नवीन कुमार, बबलू चौधरी सहित स्कूली छात्र छात्राए उपस्थित थे।