Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बातया कि बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा।इन्होंने बताया कि राजभवन मार्च की तैयारी हेतु राष्ट्रीय जनता दल के कर्पूरी सभागार में तैयारी समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी की अध्यक्षता में हुई और बैठक का संचालन पटना जिला राजद अध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह यादव ने की।वक्ताओं ने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं, लूट, लोगों को घरों से खींचकर माॅब लिंचिंग तथा महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन शासन और प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। अब तो घर में भी लोग सुरक्षित नहीं है, बाहर निकलने से लोगों को डर लग रहा है और ऐसा लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। जहां अपराधी अपराध करने में मश्त है वहीं शासन-प्रशासन पश्त है और सरकार में बैठे हुए नेता, पदाधिकारी मलाई काटने में व्यस्त है। इन सब घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से राजभवन मार्च किया जायेगा।इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, पूर्व विधायक श्री आजाद गांधी, डाॅ0 अनवर आलम, श्री उदय मांझी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव श्री प्रमोद कुमार राम, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, श्री मदन शर्मा, श्री निर्भय अम्बेदकर, ई0 अशोक यादव, श्री भाई अरूण कुमार, श्री सतीश कुमार गुप्ता, श्री राजेश पाल, गुलाम रब्बानी,श्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री जेम्स कुमार यादव, श्री सरदार रंजीत सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मोहित कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार यादव, पटना जिला प्रधान महासचिव मो0 अफरोज आलम, गणेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, ओमप्रकाश चैटाला, मो0 सलाउदीन मंसुरी, अजीत कुशवाहा, मो0 आसिफ, विक्रांत कुमार यादव, मो0 तनवीर, मो0 अर्स, दिलीप निषाद, अवनीत गौतम, विक्की चन्द्रवंशी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।