आरा रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
आरा – स्टेशन के रेलवे काउंटर पर टिकट लेने के दौरान शुक्रवार को यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों के हंगामे के कारण स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में समझाने बुझाने पर यात्री शांत हुए। हंगामे के कारण कई यात्रियो को बिना टिकट ही यात्रा करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर आरा स्टेशन पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी। रेल यात्री जितेंद्र , बमबम सिंह, रविन्द्र प्रसाद, देवेन्द्र सिंह, साबित देवी आदि का कहना था कि बुकिंग काउंटर पर टिकट लेने के क्रम में यात्रियों के बीच आपस में धक्का-मुक्की हो गयी। सभी काउंटर खुले होने के बाद भी टिकट लेने की होड़ में यात्री धक्का-मुक्की करने लगे। यात्रियो का कहना था कि अगर रेल प्रशासन कंट्रोल करने के लिए वहां कोई व्यवस्था रखता तो लोगों की परेशानी नहीं होती और हंगामा भी नहीं होता। हंगामे के कारण काफी यात्री बिना टिकट के लिए यात्रा किये। स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने पर यात्रियों का हंगामा शांत हुआ। वहीं रेल प्रशासन से इसके बारे में सूचना लेने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।
बिहार, ब्यूरो