प्रियंका भारद्वाज /पटना, 16 सितंबर 2024। जदयू की आज की बैठक के बाद मंत्री बिजेंद्र यादव अपने पूर्व बयान से पलटते नजर आये । बैठक के दौरान मंत्री यादव ने दावा किया था कि वे जनता दल (यूनाइटेड) में नहीं हैं और जदयू कार्यालय में अपनी उपस्थिति पर सवाल उठाया था।बिजेंद्र यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने पहले के बयान को मजाक का हिस्सा बताया और कहा कि वे किसी भी प्रकार से नाराज नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “अगर मैं जदयू में नहीं होता, तो बैठक में क्यों आता?” यादव ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है और उन्होंने सिर्फ मजाक किया था।JDU की इस संगठनात्मक बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक के बैनर और होर्डिंग्स में यादव का फोटो न होने को लेकर उनका गुस्सा फूटा था, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पार्टी से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि उनकी नाराजगी की बात झूठी थी और वे पार्टी के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।