Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला 21 एवं 22 सितम्बर, 2024 को राजद के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में युवाओं को संदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है।इन्होंने बताया कि 21 सितम्बर, 2024 को कार्यशाला के प्रथम सत्र में बिहार में दलीय राजनीति, नैरेटिव और मीडिया: समझ और विश्लेषण: प्रो0 संजय कुमार , सीएसडीएस तथा प्रो0 अनिल चमडि़या पत्रकार अपनी बात रखेंगे। दूसरे सत्र में सामाजिक न्याय अब तक उपलब्धियां और आगे की चुनौतियां विषय पर श्री जी करूणानिधी महासचिव, आॅल इंडिया फेडरेशन आॅफ ओबीसी इम्पलाॅयज वेलफेयर और सदस्य सामाजिक न्याय निगरानी समिति तमिलनाडू सरकार। धर्म की राजनीति और राजनीति में धर्म विषय पर श्री जयशंकर गुप्ता। चुनावी प्रक्रिया में चुनाव आयोग की भूमिका पोलिंग एजेंट, काउंटिंग एजेंट और ईवीएम मतदान दिवस एवं बुथ मैनेजमेंट विषय पर श्री आशीष कुमार चुनाव विशलेषक। अवसर में हिस्सेदारी: महिला एस0सी0/एस0टी0 और ओबीसी का प्रतिनिधित्व विषय पर प्रो0 एन सुकुमार दिल्ली विश्वविद्यालय। तीसरे सत्र में प्रो0 उज्जवल सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा डिजिटल लोकतंत्र, विभिन्न सोशल मीडिया और जन लाम बंदी में उसक प्रभाव विषय पर अपनी बात रखेंगे।दिनांक 22 सितम्बर, 2024 को दूसरे दिन कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रो0 सुधा सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा अवसर में हिस्सेदारी: महिला एस0सी0/एस0टी0 और ओबीसी का प्रतिनिधित्व विषय पर अपनी बात रखेंगी। प्रो0 एन पी राणा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय विषय पर अपनी बात रखेंगे। प्रो0 प्रवीण झा बिहार में राजनीति, अर्थनीति: युवा संवाद विषय पर अपनी बात रखेंगे। श्री राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद के द्वारा 1990 से पहले बिहार की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा। दूसरे दिन के कार्यशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के द्वारा युवाओं को आर्शीवचन दिया जायेगा।कार्यशाला के लिए विभिन्न विषयों पर संबोधित करने वाले एक्सपर्ट पटना पहुंच चुके हैं।