पटना 2 अक्टूबर 2024/ बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रशांत किशोर के पार्टी बनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि है लदूआ भीड़ के सहारे स्थापित होने का और पार्टी बनाने का जो सपना देख रहे थे , उसे बिहार की जनता ने चकनाचूर कर दिया और लोगों की भीड़ नहीं दिखी
एजाज ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि जनता वैसे लोगों को पसंद नहीं करती है , जो बिहार के मिट्टी- गिट्टी ,बिहार के मुद्दे और जनता के हितों के लिए खड़े नहीं रहते हैं ,वैसे लोगों को बिहार की जनता पसंद नहीं करती है जो दूसरे के अभिनव प्रयोग के तौर पर कहीं ना कहीं भाजपा के प्रयोगशाला से निकलकर लोगों को भ्रम में डालना चाहते थे। एजाज ने कहा कि पार्टी बनाने के बाद भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं घोषित करके उन्होंने जो चालाकी दिखाई है वह भी स्पष्ट रूप से सामने आ गया कि उनको लोकतंत्र में किसी पर विश्वास नहीं है । और वह अपनी पकड़ पार्टी पर बनाए रखने के लिए ही कार्यकारी व्यवस्था किये हैं ,और कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की है। इनका यह नया प्रयोग पार्टी बनते ही सामने आ गया कि इनके कथनी और करनी पर लोग विश्वास नहीं कर सकते हैं ।