CIN /केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता को गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया और इस स्वच्छता जागरूकता अभियान को साकार करने का श्रेय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को दिया है । श्री चिराग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि स्वच्छता के लिए सबसे महत्वपूर्ण ’स्वच्छ भारत मिशन’ के आज दस वर्ष पूरे हुए हैं। स्वच्छ भारत के माध्यम से हीं हम महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। आज ही के दिन 2014 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था। आज संपूर्ण स्वच्छता की भावना भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है। स्वच्छता ही सेवा-2024 की थीम ’स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है और इस अभियान ने देश को स्वच्छता के प्रति एकजुट किया है। महात्मा गांधी का ’स्वच्छ भारत’ का सपना आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में साकार हुआ है।