CIN /लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डाॅ राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की । डॉ भट्ट ने कहा कि नेपाल में भारी बारिश की वजह से कोसी बराज से पानी छोड़ने के कारण कोसी और मिथिलांचल समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में बाढ़ के कारण स्थिति बहुत भयावह है, जिसमें मौजूदा राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सुरक्षा एवं बचाव के तमाम हर संभव प्रयास कर रही है हर जिले में प्रशासन के द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री फूड पैकेट और जरूरत के सभी सामान मुहैया किये जा रहे हैं। बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों के मदद को कृत संकल्पित है । बावजूद मानवीय आधार पर हमें बाढ़ पीड़ित लोगों की हर संभव सहायता करनी चाहिए। डॉ भट्ट ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी स्वयं सहरसा में मौजूद होकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर खड़े दिखे बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत की तैयारी का जायजा लिए और उनके बीच फुट पैकेट बांटे। उन्होंने मुख्यमंत्री और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बाढ़ के विभीषिका की जानकारी से अवगत कराने की बात कही है ऐसे में हम सबों का भी दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में बिहारी भाइयों की सेवा के लिए पूरी तत्परता के साथ उनकी मदद की जाए ।