स्नेहा की हत्या मामले को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू
मुंगेर की बेटी और सिवान महिला कांस्टेबल स्नेहा की हत्या प्रकरण मामले को लेकर अब मुंगेर में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।इसी मामले को लेकर rjd के पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण यादव पहुचे मूँगेर और सनेहा की परिवार के लोगों से मिल कर उन्हें दिया संतावना, और घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि इस मामले में cbi जाँच हो ,और यह जाँच किसी न्यायाधीश के समाने में cbi जांच करे। और साथ यह भी कहा कि स्नेहा के साथ जो अप्रतियासित घटना घटी है। उसकी गुहार मूँगेर में हमारे दल के लोग और संगठन और बिहार के लोग भी गुहार लगा रही है। वो कौन लोग है जो स्नेहा की मौत की सच्चाई पर पर्दा डालने का काम कर रही है।और सत्य को छुपाने के काम कर रही हैं। हम न्याय माँगते है न्याय कौन देगा बिहार की सरकार देगी या कौन देगा।स्नेहा के माता पिता भी स्वयम गुहार लगा रहें है। स्नेहा की सामान्य मौत नही हुई है। यह दर्शाती है सबभविक मौत नही है यह बड़ी साजिश या कोई चाल है और पूर्व राजद सांसद ने कहा कि किसी अन्य का सव मूँगेर भेज कर उनके माता-पिता पे जिला प्रशासन द्वारा जबरन उस सव को स्नेहा के परिवारवालों को काबुल करवाया गया जिसे उसके परिवार वाले कुबूल करने को तैयार नही थे। यह कानून का राज है लेकिन कानून के रख वाली करने वाली बेटी की मौत होती है।और कानून अन्धा हो जाता है।यह अन्धा कानून नही चलेगा। और सत्य उजागर होगा जब तक नही होगा तब तक सड़को पर संगर्ष जारी रहेगा।
रामशंकर
बिहार, ब्यूरो