पटना, ४ अक्टूबर। आगामी १९-२० अक्टूबर, २०२४ को, सम्मेलन प्रांगण में आहूत, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के १०६ठे स्थापना दिवस समारोह एवं दो दिवसीय ४३वें महाधिवेशन के लिए, पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार डा रवींद्र किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में नयी स्वागत समिति गठित हुई है। ६५ सदस्यीय पुनर्गठित स्वागत समिति में ४३ उपाध्यक्ष और ११ महासचिव बनाए गए हैं। स्वागत समिति के साथ ७ उपसमितियाँ भी गठित की गयी हैं, जो प्रांत के बाहर से आने वाले अतिथियों के आवासन, यात्रा, भोजन, चिकित्सा, यातायात, अलंकरण,साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगी।
सम्मेलन अध्यक्ष द्वारा निर्गत अधिसूचना और विज्ञप्ति के अनुसार, दो दिवसीय इस महाधिवेशन में उद्घाटन और समापन-समारोहों के अतिरिक्त, ६ वैचारिक-सत्र, प्रथम दिवस की संध्या में सांस्कृतिक उत्सव, एक विराट राष्ट्रीय-कवि-सम्मेलन, अलंकरण-समारोह और सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक भी संपन्न होगी। यह महाधिवेशन देश की दो महान साहित्यिक विभूतियों, महाप्राण पं सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’और कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी को समर्पित किया गया है, जिनका यह १२५वाँ जयंती-वर्ष है। इस वर्ष के महाधिवेशन के चिंतन का मुख्य विषय “भारत की राष्ट्रभाषा और अन्य भारतीय भाषाओं पर इसका प्रभाव” रखा गया है। ४३वें महाधिवेशन की पुनर्गठित कार्य समिति इस प्रकार है;- डा रवीन्द्र किशोर सिन्हा, पूर्व सांसद (अध्यक्ष), पद्मश्री विमल कुमार जैन , पारिजात सौरभ, सरदार महेन्दर पाल सिंह ढिल्लन, डा मेहता नगेंद्र सिंह,ई अवध बिहारी सिंह, प्रो लक्ष्मी सिंह, श्रीमती रत्ना सिन्हा, अनीता मिश्रा सिद्धि, आचार्य विजय गुंजन, प्रो सुनील कुमार उपाध्याय, शुभचंद्र सिन्हा, ज्ञानेश्वर शर्मा, डा सुधा सिन्हा, डा विद्या चौधरी, ऋचा वर्मा, डा सीमा रानी, डा पंकज पाण्डेय, डा सुमेधा पाठक, डा पूनम देवा, संजू शरण, कमल किशोर ‘कमल’, सदानन्द प्रसाद, डा सीमा यादव, मधु रानी लाल, डा प्रतिभा रानी, इन्दु उपाध्याय, प्रेमलता सिंह राजपुत, अभय सिन्हा, डा पंकज वासिनी, कमल नयन श्रीवास्तव, राजेश भट्ट, डा अर्चना सिन्हा, चितरंजन लाल भारती, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बिन्देश्वर गुप्ता, परवेज़ आलम, संजय शुक्ला, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, शशि भूषण कुमार,लता प्रासर, मीरा श्रीवास्तव, उत्तरा सिंह, (सभी उपाध्यक्ष), आनन्द मोहन झा, रौली कुमारी, अप्सरा मिश्र, नीरव समदर्शी, तलअत परवीन, संजीव मिश्र, डा आर प्रवेश, श्रीकांत व्यास, डा अंकेश कुमार, डा रेखा भारती मिश्र, डा सुषमा कुमारी, शिवानन्द गिरि (सभी महासचिव), डा पंकज प्रियम, डा वर्षा रानी, डा कुंदन लोहानी, डा नीतू चौहान, राजेश राज, डा आशा कुमारी, नेहाल कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार (सभी सचिव)