लुधियाना, निखिल दुबे : ढंडारी खुर्द विशाखा जाड़ कालोनी में नवयुवक दुर्गा पूजा समारोह की ओर से 18 वां दुर्गा पूजन समारोह एवं भगवती जागरण का आयोजन करवाया गया है। इसमें पंडित राहुल परोहा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन शुरू करवाया। बता दे शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरुप मां कूष्मांडा का पूजन करवाया गया। इस दौरान पंडित राहुल परोहा ने बताया मां कूष्मांडा की मंद मुस्कान से ही इस संसार ने सांस लेना शुरु किया, यानी इनसे ही सृष्टि का आरंभ हुआ है।
जब सृष्टि में चारों तरफ अंधकार फैला हुआ था। तब देवी कूष्मांडा ने अपनी मंद मुस्कान से अंधकार का नाश करके सृष्टि में प्रकाश किया था। मां कूष्मांडा का वास ब्रह्माण के मध्य में माना जाता है और वह पूरे ब्रह्मा की रक्षा करती हैं। इस दौरान पंडित राहुल परोहा, प्रधान सुग्रीव मिश्रा, उपप्रधान नागेंद्र भारद्वाज, कैशियर अशोक कुमार, जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र कुशवाहा, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, राम रतन, अनमोल कुमार, आशीष कुमार, रविंद्र तिवारी, आनंद आदि शामिल रहे।