आरा – झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में नक्सलियों ने हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला। जिसमें भोजपुर जिला के धोबहा ओपी थाना क्षेत्र के बाघीपाकड़ गांव का भी एक जवान शामिल है। जिसकी पहचान स्वर्गीय मोतीलाल के पुत्र गोवर्धन पासवान के रूप में हुआ है। बता दें कि गोवर्धन 1998 में बिहार पुलिस में कार्यरत होकर कोडरमा में पहला पोस्टिंग हुआ था। जिनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनमें से एक पुत्री की शादी पिछले साल गजराजगंज थाना क्षेत्र के छोटकी ससराव गांव में हुआ है। बड़ी पुत्री का नाम झील की देवी, वह छोटी शीला कुमारी है जो कि नौवीं क्लास में पढ़ती है। वही दो पुत्रों में बड़ा पुत्र सुमित कुमार b.a. फर्स्ट ईयर में आरा के महाराजा कॉलेज में पढ़ता है वहीं दूसरा पुत्र मनजीत उर्फ लालबाबू इंटर के सेकंड ईयर वीर कुंवर सिंह कॉलेज में पड़ता है। बताया जाता है कि गोवर्धन की शादी करीब 1990 के करीब में बिहिया थाना क्षेत्र के करजा गांव में हुआ था। वहीं इस मामले में भोजपुर जिला प्रशासन का उदासीनता सामने आ रहा है क्योंकि जवान के शहीद हुए करीब 12 घंटे बीत गए हैं और कोई अधिकारी बाघीपाकड़ गांव नहीं पहुंचा है। वही शहीद के जीजा लाल जी पासवान ने बताया कि हम लोग एक मांग है कि इनके नाम से गांव में स्कूल बने। और परिवार को उचित मुआवजा मिले। बता दें कि घर के लोगों ने बताया कि करीब जवान गोवर्धन की पोस्टमार्टम 11:00 बजे करीब शनिवार को किया जाएगा उसके बाद सो भोजपुर जिले के बागी पकड़ गांव प्रस्थान करेगा। वही इस खबर से शहीद की पत्नी निर्मला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। और अपने पति के वियोग में बेहोश हो रही है। वही गांव के लोगों ने शहीद के सम्मान में अपनी तैयारी भी कर रहे हैं और शहीद गोवर्धन के सामान में लोग अपना शीश झुकाएंगे।
रमाशंकर प्रसाद स्टेट, ब्यूरो