प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट/डॉ.श्यामल किशोर , परीक्षा नियंत्रक, पटना विष्वविद्यालय सम्प्रति पूर्व विभागाध्यक्ष, दर्षनषास्त्र विभाग, टी0पी0एस0 काॅलेज, पटना द्वारा संपादित पुस्तक ‘लिव इन रिलेषनषिप’ः अनुप्रयुक्त दर्षन का आयाम मोतीलाल बनारसी दास द्वारा प्रकाषित का भव्य लोकार्पण टी0पी0एस0 काॅलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार न्यू एप्रोचेज इन मैटेरियल फ्रैव्रिकेषन फाॅर इन्वायरमेंटल क्लीन-अप एण्ड ‘इंपैक्ट्स आॅन द ह्यूमन हेल्थ’ के उद्घाटन सत्र में बिहार राज्य विष्वविद्यालय सेवा के अध्यक्ष प्रो0 गिरीष कुमार चैधरी, पाटलिपुत्र विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0के0 सिंह, प्राचार्य प्रो0 उपेन्द्र प्रसाद सिंह एवं देष-विदेष से आये हुए वैज्ञानिक एवं अकादमिक षैक्षिक विद्वानों के कर कमलों से लिव-इन-रिलेषनषिप सनातन भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विरूद्ध है, यह पाष्चात्य अपसंस्कृति का प्रसार है, जो हमारी परंपराओं से मेल नहीं खाता। इसे प्रोत्साहित करने की आवष्यकता नहीं है, अन्यथा यह भारतीय सामाजिक व्यवस्था के लिए घातक बन सकता है.