CIN / भारत – चीन सीमा के नजदीक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नूडल्स खाकर काटी अपनी रात. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हिंदुस्तान समाचार पत्र को बताया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. मुख्य चुनाव राजीव कुमार विशेष विलेज के पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का हेलीकॉप्टर उच्च हिमालय क्षेत्र होने के कारण मौसम खराब होने की स्थिति में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी. रामल में फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त की मदद के लिए लीलम और मिलन से इंडियन तिब्बत पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गईं. 18 घंटे वहां रुकने के बाद मुख्य चुनाव देहरादून पहुंचे. देहरादून से रवाना होने से पहले मुख्य चुनाव राजीव कुमार को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.