Kaushlendra Pandey – प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अंचल दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।लोक स्वास्थ्य नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अंचल दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री निश्चय योजना-1 के तहत अपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, छूटे हुए टोलों में योजनाओं के निविदा निष्पादन, पंचायती राज विभाग के योजनाओं के संचालन और रखरखाव की स्थिति पर चर्चा की गई साथ ही पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजनाओं के छूटे हुए टोलों के सर्वेक्षण, अनुरक्षक और पम्प ऑपरेटर के मानदेय, चापाकलों के निर्माण एवं जिरो ऑफिस डे अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।बैठक में प्रधान सचिव ने सर्वप्रथम सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से निविदा के निष्पादन की विस्तृत जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को शेष निविदा को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अधीक्षण अभियंताओं को सर्वेक्षण प्रक्रिया का यादृच्छिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार सभी कार्यपालक अभियंताओं को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के समन्वय से विद्युत प्रपत्र समेकित कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान शेष बचे हुए टोलों के सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण कर, इस माह तक योजना की अनुमानित राशि (Estimate) आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे नये चापाकल का स्थापन एवं मरम्मति ससमय एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि समुचित निगरानी की जा सके।बैठक में विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान जीरो ऑफिस डे पर भी चर्चा की गई। जीरो ऑफिस डे के अंतर्गत निरीक्षण के दौरान पायी गयी अक्रियाशील योजनाओं को शीघ्र क्रियाशील कर कार्यवाही प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजने का निर्देश सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया।केंद्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (CGRC) में शिकायतों के समाधान में जीन कार्यपालक अभियंताओं द्वारा लापरवाही बरती गई उनपर विभाग द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रधान सचिव अलावा अपर सचिव, श्री संजीव कुमार, अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव श्री मो. सादुल्लाह जावेद एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे ।