कैमूर : आगामी उपचुनाव से पहले जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर जन संवाद और प्रचार में लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में जन सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से खुलकर बातचीत की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।प्रशांत किशोर ने जन संवाद के बाद मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने रामगढ़ के सांसद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, रामगढ़ के सांसद का कार्यकाल जनता की सेवा और उनकी आवाज उठाने के लिए है, न कि धमकी देने के लिए। यदि सांसद जनता या किसी भी नेता को धमकी देते हैं, तो यह उनके संस्कार और चरित्र को दिखाता है कि वे सांसद कम, बाहुबली ज्यादा हैं।उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नेताओं को मुफ्तखोरी की आदत है। जहां भाजपा का डर दिखाकर लालू और लालू जी का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही है, क्योंकि जनता के पास कोई तीसरा विकल्प नहीं था। अब पहली बार जनता को एक तीसरा विकल्प मिल गया है, तो उनकी मुफ्तखोरी खत्म होने वाली है, इसलिए वे चिल्ला रहे हैं। अब चमत्कार यहां की जनता को करना है। अगर जनता अपनी स्थिति से खुश है, अगर बिहार में अधिकारियों का जंगलराज चल रहा है और जनता उसे चाहती है, अगर जनता चाहती है कि भूमि सर्वेक्षण होता रहे और आपके जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़ा हो, अगर जनता चाहती है कि हर जगह भ्रष्टाचार होता रहे और नीतीश का राज चलता रहे, तो NDA को वोट दें। अगर जनता चाहती है कि लालू जी का फिर से जंगलराज चले, तो उन्हें वोट दे दें। अगर इन सबसे मुक्ति चाहते हैं और जनता का राज बनाना है, तो जन सुराज एक विकल्प के रूप में मौजूद है। आप नीतीश, मोदी सबका राज बनाकर देख चुके हैं, लेकिन बिहार नहीं सुधरा। बिहार आज भी देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। घर-घर से लोग पलायन करके बाहर गए हैं। किसी के पास पढ़ने की व्यवस्था नहीं है, किसी के पास खाने की व्यवस्था नहीं है। यहां कहीं रोज़गार नहीं है, अस्पताल नहीं है, और अगर कोई बीमार पड़ जाए तो डॉक्टर नहीं है। और इस सबसे लोग परेशान हो चुके हैं, तो यह लोगों की जिम्मेदारी है कि तीसरा विकल्प खोजें। और अगर इसके बावजूद वे उन्हीं को जाकर वोट देंगे, तो जो स्थिति चल रही है, वही चलती रहेगी। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि वे अब जनता को सलाह देने आए हैं, न कि किसी दल को। उन्होंने कहा, पहले मैं दलों को सलाह देता था, अब जनता को सलाह दे रहा हूं। निर्णय जनता के हाथ में है।वहीं कैमूर के रामगढ़ में जिस तरीके से रेलवे के अंडरपास से आम जनता परेशान है और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से त्रस्त है, उसका भी बीते शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने जायजा लिया। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा, मैंने रेलवे से बात की है और रेलवे की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि इसे त्वरित कार्यवाही करके ठीक किया जाएगा। अगले 48 घंटों में इस पर एक्शन लिया जाएगा। अंडरपास को नए सिरे से बनाया और ठीक किया जाएगा।