पटना 9 नवम्बर 2024 ; नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 35 वें जन्मदिन पर राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित राज्य के अन्य स्थानों एवं दूसरे प्रदेशों में भी समर्थकों द्वारा केक काटकर तेजस्वी के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की गई । राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तो कहीं गरीब और दलित बस्तियों में सहभोज के माध्यम से जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर समर्थकों द्वारा विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया तो कहीं विद्यालयों एवं गरीब बस्तियों के बच्चों के बीच पठन-सामग्री का वितरण किया गया।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि तेजस्वी जी अभी चुनावी दौरे पर हैं और रात्रि विश्राम के दौरान गया के एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक मार्मिक पत्र के माध्यम से तेजस्वी जी को जन्मदिन का शुभकामना देते हुए उनका हौसला अफजाई किया है और सफलता की कामना की है। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मोबाइल पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अर्धरात्रि में 9 नवम्बर की शुरुआत होते हीं मोबाइल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों द्वारा बधाई और शुभकामना देने का सिलसिला जो शुरू हुआ है वह अभी जारी है। तामिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पं बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी , झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कौन्ग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह , डीएमके नेता उदय स्टालिन ,सीपीआई (माले) दिपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी राजा , सीपीएम नेता प्रकाश करात, वीआईपी सुप्रिमो मुकेश सहनी सहित विभिन्न राजनीतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने शुभकामना देकर दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की है।तेजस्वी जी के जन्मदिन पर राजद के प्रदेश कार्यालय में भी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनिल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बीनु यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. कामरान सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काट कर तेजस्वी जी के लम्बी उम्र की कामना की गई।राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ समर्थकों द्वारा मन्दिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों में भी अपने-अपने धर्मानुसार अनुष्ठान और प्रार्थनाएं की गई।