Kaushlendra Pandey /आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं भारत के प्रथम शिक्षामंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब की जयन्ती प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर मौलाना साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब कवि, लेखक, पत्रकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, महान देश भक्त तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद थे। देश के प्रथम शिक्षामंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को प्रतिष्ठित किया और देश की एकता एवं अखंडता की हिमायत की। वे भारत विभाजन के प्रबल विरोधी थे। वे माउँटबेटन के साथ कई बैठक में भारत के विभाजन नहीं करने की बातें कही।इन्होंने आगे कहा कि मौलाना साहब के विचारों के अनुरूप श्री लालू प्रसाद तथा श्रीमती राबड़ी देवी ने बिहार के गरीब-गुरबों के बीच शिक्षा को पहूँचाया, शिक्षा को आम लोगों के बीच ले जाने के लिए तथा गरीबों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए निरंतर अभियान चलाया गया। इसी का परिणाम है कि गाँव गँवई के गरीब लोगों में भी राजनीतिक तथा सामाजिक चेतना विकसित हुई है और वे अपने अधिकारों को पहचानने लगे और हर स्तर पर समाज में शिक्षा के प्रति लोगों में अलख जगाया।इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव संजय यादव, बल्ली यादव, प्रमोद कुमा राम, भाई अरूण कुमार, संजय यादव, अभिषेक सिंह, राजेश पाल, जेम्स कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, गणेश यादव, सतीश चन्द्रवंशी, ओमप्रकाश चैटाला, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, मनीष राय, ओमप्रकाश शर्मा, रंजीत सिंह, श्यामवीर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौलाना साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।