Kaushlendra Pandey- मुजफ्फरपुर /तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव-2024 के लिए एनडीए समर्थित JDU प्रत्याशी अभिषेक झा का नामांकन के बाद तेजस्वी यादव पर तंज- अब जंगल राज वापस आने वाला नहीं.नामांकन दाखिल करने के बाद JDU समर्थित कैंडिडेट अभिषेक झा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज मैंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित JDU प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया है। कही कोई चुनौती नहीं है। हम JDU के कार्यकर्ता हैं। हम इस पद्धति में विश्वास रखते है कि परीक्षा की तैयारी नहीं की जाती है। परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहा जाता है। हम कार्यकर्ता साथी सभी नेताओं के मार्गदर्शन में हैं। जीत निश्चित रूप से हमारी होगी.तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए NDA समर्थित कैंडिडेट अभिषेक झा ने मंगलवार को नॉमिनेशन दाखिल करते ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। जब उनसे पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल यहां अपने प्रत्याशी के समर्थन में आने वाले हैं, तो अभिषेक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये पढ़े-लिखे लोगों का चुनाव है और सबसे बड़ी बात ये कि पढ़े-लिखे लोग किसी भी कीमत पर जंगलराज चलाने वालों के साथ नहीं जाएंगे.इस दौरान क्लब मैदान, मुजफ्फरपुर में आयोजित आशीर्वाद सभा में जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री संजय कुमार झा जी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री राज भूषण चौधरी जी, उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी जी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी, जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी, मंत्री श्री मदन सहनी जी, मंत्री श्री Md ज़मा खान जी, मंत्री श्री महेश्वर हज़ारी जी, मंत्री श्रीमती शीला कुमारी जी, मंत्री श्री सुनील कुमार जी, मंत्री श्री जयंत राज कुशवाहा जी, मंत्री श्री रत्नेश सदा जी, सांसद श्री देवेश चंद्रा ठाकुर जी, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ जी, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार जी, विधान पार्षद श्री वीरेंद्र नारायण यादव जी, विधान पार्षद श्री दिनेश प्रसाद सिंह जी, विधायक श्री पंकज मिश्रा जी, विधायक श्री दिलीप राय जी, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजु तिवारी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी जी सहित एनडीए के अन्य पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे। जनता दल यूनाइटेड के सभी प्रवक्ता भी मौजूद रहे.