बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि दो दिनों के अंदर 15 नवंबर को पुनः प्रधानमंत्री जी का जमुई दौरा कहीं ना कहीं झारखंड चुनाव को प्रभावित करने का भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का प्रयास मात्र है, लेकिन इनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होने वाला है। और बिहार की जनता का विश्वास तेजस्वी के प्रति जो मजबूत हुआ है उसे नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार आकर भी डिगा नहीं सकते हैं।एजाज ने आगे कहा कि झारखंड में दुबारा हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जहां झारखंड में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी वहीं बिहार में डबल इंजन और नीतीश सरकार के प्रति जो लोगों में गुस्सा है वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। बिहार और झारखंड दोनों के लिए प्रधानमंत्री जी चाहे जितनी भी कवायद कर लें, चाहे जितनी भी कोशिश कर लें उनको सफलता नहीं मिलने वाली है । जहां झारखंड की जनता हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में पूरी तरह से मजबूती के साथ चुनाव मैदान में जनता का विश्वास जीतने में सफल है वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर लोगों का विश्वास और समर्थन नौकरी और रोजगार दिए जाने तथा नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से सरकार को सच और सच्चाई दिखाने के कारण आम अवाम का यह स्पष्ट संदेश है कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी बिहार में जनता और जनता के हितों के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले नेता है और लोगों का विश्वास उनके प्रति बना हुआ है। चाहे जितनी भी कवायद डबल इंजन के नेता कर ले बिहार में तेजस्वी जी के नेतृत्व पर बिहार के जनता का जो विश्वास है उसको नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार आकर भी नहीं डिगा सकते हैं।