जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 15 नवम्बर ::पटना जिला अंतर्गत पुनपुन के वाजिदपुर गांव में बिहार के प्रखर दलित नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. महावीर पासवान की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम में पुनपुन क्षेत्र के लोगों ने स्व. महावीर पासवान की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों के संदर्भ में चर्चा की।कार्यक्रम में स्व. महावीर पासवान के पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र पासवान, वरिष्ठ पत्रकार एम. एम. पिक्कू, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अजय पासवान, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता दीपक अभिषेक, डॉ कमलकांत, मानवाधिकार के उपाध्यक्ष आशा देवी, वरीय लेखक सिद्धार्थ मोहन कवि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और उनके बेबाकी, सूझ- बूझ, कर्मठता एवं भद्र मार्जित व्यक्तिव पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन चार बार विधायक एवं कई विभाग के मंत्री रहे स्व. महावीर पासवान के पुत्र जितेन्द्र पासवान, भानु प्रताप, विश्वजीत कुमार, पौत्र रत्न सेन एवं उनके परिजन राजनाथ पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश पासवान, विजय पासवान, गोरख पासवान, देवेन्द्र पासवान एवं संतोष पासवान द्वारा किया गया था।
सुबह से ही पासवान परिवार के घर में शुभचिंतकों, परिजनों और मित्रों का तांतां लगा रहा। कार्यक्रम में बिहार के विविध क्षेत्रों से आए विभिन्न समाज के लोगों ने भी भारी तायदाद में स्व. महावीर पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
—————