बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुका है ।तभी तो 18 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने वाले शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद उन्हीं को पुनः नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है जो अपनी सेवा 18 वर्षों तक बच्चों को पढ़ाने में दिए।
और वहीं दूसरी ओर एनएमसीएच में इलाज कराने आए मरीज की मौत के बाद आंखें गायब हो जाती है और चिकित्सा के द्वारा परिवार के पूछने पर कहा जाता है कि चूहा आंख ले गया ।
एजाज ने आगे कहा कि बिहार में किस तरह से शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था चल रही है यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है की सरकार के स्तर से शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ,जिससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है मरीज का इलाज की जगह उनकी आंखें गायब हो जा रही।
इस तरह की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था के बाद भी डबल इंजन सरकार पूरी तरह से मौज में है क्योंकि उन्हें अपने जवाबदेही का बोध नहीं है।