पंजाब, निखिल दुबे: लुधियाना में मंगलवार को पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं साहनेवाल से विधायक हरदीप सिंह मुंडिया ने जिले के नवनिर्वाचित 6391 पंचों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी पंचों से ईमानदारी से काम करने आह्वान भी किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पंच-सरपंच अपने गांव के मुखिया होते हैं। हर गांव के लोगों को उनके पंचों व सरपंचों से काफी आशा होती है, इसलिए सभी पंच लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को पहल दें। सरकार भी हर गांव के विकास के लिए पूरी तरह से तैयार है। लुधियाना के गांव धांसु में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि सरकार हर गांव की नुहार बदलेगी और गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार कारगार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में सेहत व शिक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है।
लोगो ने पंचों को उनके गांवों को खुशहाल बनाने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे सभी पंच पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाएं। कैबिनेट मंत्री मुंडिया ने पंचों से कहा कि गांवों में जो-जो विकास को लेकर अडचनें या समस्याएं हैं, उनके बारे में सरकार को अवगत कराएं, ताकि समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से फंड जारी किया जा सके। उन्होंने सभी पंचों को एकजूट होकर विकास के कार्यों में सहयोग देने की अपील की। इस दौरान रायकोट के विधायक हाकम सिंह, मार्कफैड के चेयरमैन अमनदीप मोही, लुधियाना के डीसी जतिंदर जोरवाल, एडीसी हरजिंदर सिंह बेदी, डीडीपीओ नवदीप कौर भी मौजूद रहे।