जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त वहां की हेमंत सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने इस दौरान आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदाय को ठगने का काम किया है।उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की दूसरी सहयोगी पार्टियों के सामने हाथ जोड़ने और गिड़गिड़ाने के बाद आरजेडी को छह सीटें मिली लेकिन खुद को आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की हितैषी होने का दावा करने वाली आरजेडी ने गठबंधन के तहत मिली छह सीटों में से एक भी आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को टिकट नहीं दिया बल्कि सजायाफ्ता एक उम्मीदवार को कोडरमा से नामांकन कराया।पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की हितैषी होने का फर्जी दावा करने वाली आरजेडी ने दरअसल हमेशा इन समुदायों के लोगों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं और इस समुदाय के वोट लेने की बारी आती है तो आरजेडी को इनकी याद आने लगती है लेकिन जब इन समुदाय के लोगों को राजनीतिक भागीदारी देने की बात आती है तो आरजेडी झूठ बोलकर अपना पल्ला झाड़ लेती है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी राजनीति की पोषक आरजेडी और उसके नेता तेजस्वी यादव की हकीकत को झारखंड की जनता बखूबी समझती है और इस चुनाव में उसे आइना दिखाने का काम करेगी।