Kaushlendra Pandey /पटना के अधिवेशन भवन में सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोले मुख्यमंत्री नीतीश, 2005 से हम बिहार के विकास में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं सर्वप्रथम शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही अपना ध्यान लगाए. पहले बिहार में पढ़ाई नहीं होती थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित शिक्षकों का हाथ उठाकर बच्चों को गंभीरता से पढ़ने का संकल्प लेने को कहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों से कहा कि आप अच्छे ढंग से बच्चों को पधाइयेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की भी मौजूदगी कार्यक्रम में रही. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षकों से अपील किया कि किसी के बहकावे में नहीं आना है. कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. वहीं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के हाथों में बिहार का भविष्य है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ होकर बच्चों को पढ़ाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा विभाग सचिव बैद्यनाथ यादव उपस्थित रहे.