पटना में आज मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा ‘रन फॉर नशा मुक्ति बिहार’ मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
कार्यक्रम में चार श्रेणियों – फुल मैराथन (42 किमी), हाफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी और 5 किमी की दौड़ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल 50 लाख रुपये की इनाम राशि दी गई।फुल मैराथन में पुरुष वर्ग का प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये, हाफ मैराथन का प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, और 10 किलोमीटर दौड़ का प्रथम पुरस्कार 60 हजार रुपये रखा गया। 14 साल से ऊपर के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि साइना नेहवाल ने कहा कि ऐसी दौड़ न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती हैं। आइए, देखते हैं इस आयोजन की खास झलकियां।
साइना नेहवाल (अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी):
“मुझे पटना आकर बहुत अच्छा लगा। स्वास्थ्य के लिए इस तरह की दौड़ का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है।”
यह मैराथन न केवल नशा मुक्ति का संदेश लेकर आई, बल्कि पटना में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का एक शानदार उदाहरण भी बनी।