पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, पूर्व मंत्री श्री अशोक कुमार सिंह,आलोक कुमार मेहता , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन,श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद के वरिष्ठ नेताओं ने सहरसा जिला के फतेहपुर गांव के निवासी समाजवादी नेता स्व गंगा प्रसाद सिंह के परिजन, अखिलेश कुमार सिंह के पुत्र और राजद सोनवर्षा प्रखंड के महासचिव श्री भूषण सिंह के भतीजा आईपीएस हर्षवर्धन सिंह जो कर्नाटक में पहली ज्वाइनिंग जा रहे थे ,उनकी हासन में सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बिहार और कोशी के लिए अपूरणीय क्षति है।
नेताओं ने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है ।