Kaushlendra Pandey /जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज़ राम ने बिहार के दो विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने पर केंद्र की एनडीए सरकार को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला बिहार में शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सरकार की राज्य में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने का ही परिणाम है कि उनकी लगातार कोशिशों के बाद केंद्र सरकार ने राज्य के दो विश्वविद्यालयों को शोध विश्वविद्यालय के तौर पर मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाने से ना केवल छात्र छात्राओं को संबंधित विषय में बेहतर अनुसंधान करने में आसानी होगी बल्कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद से कॉलेजों के आधारभूत संरचना के विकास में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने हमेशा बिहार में बेहतर उच्चतर शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए हैं जिसका मकसद राज्य के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके और वो बिहार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि पटना और मिथिला विश्वविद्यालय दोनों विश्वविद्यालयों का समृद्ध इतिहास रहा है और यहां शोधकार्यों को अपने संसाधनों से पहले भी प्रमुखता दी जाती रही है। अब केंद्र सरकार से शोध विश्वविद्यालय की स्वीकृति और आर्थिक मदद मिलने से शोध कार्यों में और तेजी आ सकेगी।