पटना ब्यूरो,7 दिसम्बर,राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी एवं प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने आरोप लगाया की बी0 पी0 एस0 सी0 परिक्षार्थी छात्रों के द्वारा गर्दनीबाग धरना स्थल पर शांतिपूर्ण घरना दे रहे थे। परन्तु मुख्यमंत्री के इशारे पर प्रशासन के द्वारा सभी बैठे हुए धरनार्थीयो को प्रताड़ित एंव मारपीट कर शारीरिक यातना देकर धरना स्थल से खदेड़ दिया गया तथा छात्र नेता दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया। राष्ट्रीय जनता दल सरकार की उक्त कारवाई की कड़े शब्दो में निंदा करती है। न्याय माँगना सभी का नरसैन्गिक अधिकार है और छात्र यहीं कर रहें थे.इन नेताओ ने सरकार से माँग किया की अभिलंब छात्रों की माँगो को मानते हुए गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप कुमार को रीहा किया जाए।