लुधियाना (शशिकांत मिश्रा) चुनाव आयोग द्वारा नगर निगम चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई है। चुनाव 21 दिसंबर को होगा। जिसके नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के कान खड़े हो गए हैं। दावेदार उम्मीदवार अपनी पार्टियों से टिकट पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। अगर हम बात करे साहनेवाल हलके के अंतर्गत पड़ते वार्ड 25 की तो यहाँ से आम आदमी पार्टी के पिछले कई सालों से वार्ड निवासियों की सेवा कर रहे गुड्डु लाला को पार्टी से टिकट मिलना लगभग तय है।
बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी गुड्डु लाला के कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और गुड्डु लाला जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर बातचीत करते हुए क्षेत्रवासियों ने कहा कि वार्ड का विकास गुड्डु लाला जी द्वारा करवाया जा रहा हैं। ढंडारी जिसे नर्क की राजधानी माना जाता था, लेकिन आज ढंडारी खुर्द आकर देखिये कि जिन सड़कों पर सीवरेज का पानी जमा रहता था, अब वही सड़कें स्ट्रीट लाइट और साफ सुथरी है।
उन्होंने कहा कि हम पार्टी आलाकमान से अपील करते हैं कि गुड्डु लाला को टिकट दी जाए जिससे इलाके की बची हुई विकास को और सफलता पूर्वक पूरा किया जा सके। वहीं, गुड्डु लाला ने कहा कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री सरदार हरदीप सिंह मुंडिया के आशीर्वाद से हम वार्ड की सूरत बदल रहे है और आगे भी बदलते रहेंगे। टिकट किसे मिलेगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगी।