छपरा/जनता दल यूनाइटेड के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले चंद्रिका राय, अगले विधानसभा चुनाव में JDU रिकॉर्ड बनायेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि 2010 की तरह 2025 में भी एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में रिकॉर्ड बनाएगा. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों के लिए सरकार की उपलब्धि और विकास की चर्चा अब गांव में हो रही है. अल्पसंख्यकों के हित में भी सरकार ने अनेक कार्य किए हैं. यदि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार बोल मंडल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता एकजुट रहे. कार्यक्रम को विधान परिषद डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव पूर्व मंत्री गौतम सिंह पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी पूर्व विधायक धूमल सिंह पूर्व विधायक रणधीर सिंह खाद आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल सेट जनता दल यूनाइटेड के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया.