पटना :16/12/24/ विशाल पब्लिकेशन एवं छँद:शाला के तत्वभाव धान में,पटना पुस्तक मेला मेला के खुला मंच पर, डॉ मंजू सक्सेना के द्वारा संपादित नवीन काव्य कृति सिद्धेश्वर की गजलें ” का लोकार्पण करते हुए, वरिष्ठ शायर रमेश कँवल ने कहा कि हिंदी गजल के विस्तृत नभ पर एक उभरते हुए गजलकार सिद्धेश्वर की कलम में अद्भुत ऊर्जा है. इस पुस्तक की गजलें अत्यंत प्रभावकारी और हृदयस्पर्शी है l मुख्य अतिथि डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि साहित्य और कला के सब रंग में सधे हुए सिद्धस्त कलाकार और साहित्यकार सिद्धेश्वर कि इस पुस्तक में सामाजिक और जीवन के प्रेम को जीवंत रूप से दर्शाया गया है. वहीं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विख्यात साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि साहित्य एवं कला के क्षेत्र में नित्य नए प्रयोग करने वाले सिद्धेश्वर द्वारा सृजित यह गजल पुस्तक, निश्चित तौर पर हिंदी ग़ज़ल में एक नई प्रतिमान ग़ढ़ेगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि राश दादा राश, मृत्युंजय मिश्र करुणेश, रेखा भारती मिश्रा, आराधना प्रसाद, सुनील कुमार, राज प्रिया रानी, ऋचा वर्मा, मीना कुमारी परिहार, सुधा सिंहा, एमके मधु, श्रीकांत व्यास आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही l प्रथम सत्र का संचालन ऋचा वर्मा एवं पूरे समारोह का संचालन आचार्य विजय गुंजन ने संभाला.