कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से जारी राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर और बम फेंककर हत्या कर दी गई। मारे गए कार्यकर्ताओं में से दो की पहचान खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा के रूप में की गई है। एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के लिए कांग्रेस और दो की हत्या के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में अज्ञात लोगों ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा के घर के अंदर बम फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई है। खैरुद्दीन के बेटे मिलान शेख ने कहा, ‘हम सो रहे थे, तभी अचानक हमारे घर पर बम फेंक दिया गया। उन्होंने मेरे पिता को मार दिया। कुछ दिन पहले ही मेरे अंकल की हत्या की गई थी। इसके पीछे कांग्रेस है।’ इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है। दो मृतकों के परिजनों ने हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर आरोप लगाया है। एक मृतक के रिश्तेदार ने कहा, ‘ये लोग हत्या के एक अन्य मामले में भी दोषी हैं। वे मेरे पीछे पड़े थे क्योंकि मैं उस मामले में गवाह हूं। कल, वे यहां आए और मुझे घर पर नहीं पाकर मेरे चाचा तथा तथा भतीजे की हत्या कर दी।’ पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ
स्वेता सिंह
पटना