लुधियाना, मनोज दुबे: ढंडारी खुर्द इलाके के वार्ड 25 में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलजीत सिंह बोपाराए की अगुवाई में उनकी पत्नी कांग्रेस उमीदवार सुखजिंदर कौर के पक्ष में सामरोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसी नेता विक्रम सिंह बाजवा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। वही कांग्रेसियों की भीड़ देखकर कांग्रेस पार्टी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। कमलजीत सिंह बोपाराए ने लोगो को जागरूक किया कि 21 दिसम्बर को पंजे के निशान का बटन दबाकर बीबी सुखजिंदर कौर को विजई बनाए।
इसके बाद इलाके में रुके हुए सभी काम तेजी से करवाएं। इस मौके पर राजू बोपाराए, महिंदर सिंह ढंडारी, मोहमद शहजाद, अप्पू गरचा, सर्वजीत गरचा, सूचा ढंडारी, बब्बू गरचा, दर्शन सिंह मान, बलबीर सिंह कुकू, बिट्टू , उजागर मान, होमी सिंह, हरदीप सिंह आदि शामिल रहे।