बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के संबंध में दिए गए आपति जनक और ओछी टिप्पणी पर दोनों नेताओं को श्री लालू प्रसाद जी से माफी मांगनी चाहिए। सार्वजनिक जीवन में इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी कहीं से ठीक नहीं है ।दोनों उपमुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के प्रतीक लालू प्रसाद जी पर ऐसी ओछी टिप्पणी करके कहीं ना कहीं लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाया है । और इस तरह की टिप्पणी के लिए राजद ने माफी की मांग की है। और कहा कि अफसोस की बात है कि जिस सम्राट चौधरी को लालू प्रसाद जी ने राजनीति में पहचान दी ,उन्हें पायदान दिया और उनके पाठशाला से ही निकलकर उनके ऊपर वैसी भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं जो एक राजनीतिक व्यक्ति कभी नहीं कर सकता है ।इन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक और सामाजिक जीवन में रहने वाला अपने से बड़ों का सम्मान करता है और उसकी उसी से पहचान स्पष्ट होती है। लेकिन सम्राट चौधरी ने जिस तरह की भाषा लालू जी के प्रति इस्तेमाल की है इसके कारण कहीं ना कहीं शोषितों , गरीबों, वंचितों ,पिछड़ो अति पिछड़ो और अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच रोष है और सभी इस बात के प्रति गुस्सा में है की राजनीति में इस तरह की भाषा उपमुख्यमंत्री रहते हुए कोई कैसे कर सकता है।एजाज ने आगे कहा कि अमित शाह की नजर में अपने को स्थापित रखना और नंबर गेम बढ़ाने के लिए इस तरह की टिप्पणी की है ।इस तरह की टिप्पणियां कोई भी सभ्य समाज कुबूल नहीं कर सकता है। और ऐसी टिप्पणियां किसी भी तरह से उचित नहीं है ऐसी अमर्यादित टिप्पणी का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। इस तरह की भाषा बोलकर वह उपमुख्यमंत्री तो बने रह सकते हैं लेकिन आम लोगों की नजर से वह गिर गये हैं।